नोएडा, मार्च 15 -- - सेक्टर-31 स्थित निठारी गांव में शुक्रवार को हुई घटना - थाना सेक्टर-20 में पति, सास और ससुर पर दर्ज कराया केस नोएडा। सेक्टर-31 स्थित गांव निठानी में घरेलू विवाद में एक महिला ने ससुरालियों पर सरिया से हमला करके घायल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाना सेक्टर-20 में पति, सास और ससुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ललिता भाटी ने पुलिस को बताया कि कुछ वर्ष पहले उनका विवाह मोहित अवाना के साथ हुआ था। वह गांव निठारी की गली नंबर चार में रहती हैं। उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उनके साथ झगड़ा करते रहते हैं। 14 मार्च को घरेल विवाद के दौरान उनका पति से झगड़ा हो गया। कहासुनी से हुई शुरुआत के बाद पति ने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि पति ने छत पर आकर सरिया से उनके सिर पर वार करके गंभीर रूप स...