भागलपुर, नवम्बर 23 -- प्रखंड की मिल्की पंचायत वार्ड नंबर 12 में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। करीब 25 वर्षीय विवाहिता पुष्पा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह दो मासूम बच्चों की मां थीं। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका की पहचान स्वर्गीय महेश चौधरी के पुत्र नीरज उर्फ छोटू की पत्नी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही बिहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार पुष्पा देवी पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक कलह के कारण मानसिक तनाव में थीं। परिजनों ने घरेलू विवाद को आत्महत्या की मुख्य वजह बताया है। बिहपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयानों के आधार पर ...