रामपुर, फरवरी 16 -- घरेलू विवाद के चलते युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने युवती को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के इमरता गांव का है। गांव निवासी एक युवती का शनिवार की सुबह अपने परिजनों के साथ विवाद हो गया। परिजनों की डांट से आहत युवती ने दिन में करीब 12 बजे कीटनाशक पदार्थ खा लिया। परिजन युवती को लेकर जिला अस्पताल चले गए। डॉक्टर ने युवती को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। सूचना मिलते ही चौकी पुलिस ने गांव जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...