शाहजहांपुर, मार्च 11 -- पत्नी से कुछ कहासुनी होने पर पति ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कस्बा बंडा के मोहल्ला ताजपुर निवासी 32 वर्षीय भूपराम शराब पीने का आदी था। वह आए दिन शराब पीकर पत्नी से लड़ाई झगड़ा करता रहता था। सोमवार दोपहर बाद उसने मकान के बाहर पड़ी एक झोपड़ी में गमछे के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली, वहीं पत्नी उषा देवी का कहना है कि उसके ससुराल वाले जमीन का हिस्सा नहीं दे रहे थे, जिससे उसके घर में तंगी की स्थिति बनी हुई थी। सोमवार को वह मजदूरी करने बाहर गई थी। जानकारी मिली कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली तो वह घर वापस आई, वहीं परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। भूपराम की मौत से मां सावित्री देवी, पत्नी उषा देवी, पुत्र रजन...