चाईबासा, दिसम्बर 3 -- चाईबासा। घरेलू विवाद में पांड्राशाली ओपी के पांड्राशाली गांव निवासी 21 वर्षीय गुरुचरण पूर्ति ने अपने सीने में चाकू मार लिया, जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर पत्नी के साथ विवाद हो गया था। इसके बाद पत्नी गुस्से में अपना माइके तामबो चली गई। इधर गुरुचरण ने गुस्से में आकर घर में रखे चाकू निकाला और जान देने की नीयत से अपने सीने में चाकू मार लिया, जिससे वह गंभीर रूप जख्मी हो गया। घटना की सूचना पाते ही पत्नी घर लौटी और पति को घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल लाई। चिकित्सकों ने उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के जमशेदपुर रेफर कर दिया है। बताया गया है कि छह महीना पहले ही गुरुचरण ने प्रेम विवाह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...