अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला शताब्दी नगर में घरेलू विवाद में युवक के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। विरोध करने पर रिवाल्वर तान दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शताब्दी नगर निवासी मनोज कुमार ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि सोमवार को वह घर पर था। तभी उनके भाई सुरेश वहां आ गए। गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिसमें उसका हाथ टूट गया। विरोध करने पर रिवाल्वर तान दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...