आदित्यपुर, दिसम्बर 4 -- ग़म्हरिया।रापचा पंचायत के मोहनपुर गांव में गुरुवार को एक युवक ने केंदू के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 35 वर्षीय दुर्योधन मंडल के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार शाम किसी बात को लेकर वह गुस्से में घर से निकल गया था और देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों व ग्रामीणों ने रातभर खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सुबह ग्रामीणों ने प्रदीप मंडल की जमीन पर स्थित पेड़ से युवक का शव रस्सी के सहारे लटका देख ग़म्हरिया थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना साथ पर पहुंच कर और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया। पुलिस परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। बताया गया कि यह घरेलू विवाद का मामला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने बत...