औरंगाबाद, नवम्बर 23 -- औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर-11 के न्यू एरिया वीर कुंवर सिंह नगर की गली नंबर 2 में शनिवार की शाम घरेलू विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना में तीन महिला और एक बच्चा समेत कुल नौ लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से राकेश कुमार सिंह, मधु सिंह, छोटी कुमारी, प्रिया कुमारी और शुभम कुमार शामिल हैं। दूसरे पक्ष से सोनाली सिंह, नीतेश कुमार, आकाश कुमार और बच्चा कार्तिक कुमार घायल हुए हैं। घायल शुभम ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही परिवार से हैं और साझा मकान में रहते हैं। मकान की हिस्सेदारी को लेकर अक्सर विवाद होता है। शाम को साइकिल लगाने को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद नीतेश, दीपक, आकाश उर्फ छोटू समेत छह से सात लोग स्कॉर्पियो से पहुंचे और तलवार व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वहीं नीतेश ने आरोप लगाया कि साइकिल लगाने के ...