देवघर, मई 25 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के सिमरपोज गांव निवासी रूबी देवी ने सात लोगों के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने कुंडा थाना में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि घरेलू विवाद के चलते जसीडीह थाना क्षेत्र के मंडरो गांव निवासी कुंदन कुमार राय, मोहित राय, धीरज राय, प्रेम राय, सुभाष राय, प्रभु राय और अर्जुन राय ने मिलकर उनके घर के सामने गाली-गलौज किया। जब रूबी देवी और उनके परिजनों ने इसका विरोध किया तो सभी आरोपियों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों को किसी तीसरे व्यक्ति का भी सहयोग प्राप्त था, जिसने जानबूझकर विवाद को उकसाया। फिलहाल कुंडा थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...