हरदोई, मई 29 -- पाली। घरेलू विवाद के चलते मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने पति, ससुर सहित चार पर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव अम्बरपूर्वा निवासी रूबी पत्नी बबलू ने बताया कि उसका पति बबलू कश्यप नशे का आदी है। कुछ काम धंधा नहीं करता है। शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। इस बात से नाराज होकर वह अपने मायके चली गई थी। मंगलवार को जानकारी हुई कि बबलू ने घर के बर्तन बेंच दिए है। इस पर वह अपने भाई शिवम और माँ के साथ ससुराल आई। आरोप है कि उसे देखते ही बबलू ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बबलू ने अपनी सास के थप्पड़ जड़ दिया। रूबी ने दी तहरीर में बताया कि मंगलवार शाम साढ़े चार बजे के आसपास ससुर फूलचन्द्र, देवर दीपक, संदीप और पति बबलू ने उसे व उसके भाई शिवम को गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारा है। जिनसे मार...