बदायूं, नवम्बर 22 -- बिसौली। महिला की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का कहना है कि घरेलू विवाद पर परिजनों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा और बीच-बचाव में आई एक महिला पर भी हमला किया। मामला बिसौली कोतवाली के नागपुर गांव का है। यहां की रहने वाली गुलशन पत्नी शाने आलम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 27 सितंबर की सुबह उसके छोटे बेटे द्वारा घर में पेशाब कर देने को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद उसके ससुरालीजन एकजुट होकर उस पर हमला करने लगे। आरोप है कि सास यशवरी, जेठानी नाजिस, जेठ तोफीक और देवर शाहरुख खान ने उसे जमीन पर गिराकर लात-घूंसों और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। शोर सुनकर विलकिशन पत्नी अशलम बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी, जिस पर पति ...