संतकबीरनगर, सितम्बर 27 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के शिवरही गांव में घरेलू विवाद में एक महिला और उसके पति के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में शिवरही निवासी शकुन्तला देवी पत्नी दिनेश ने बताया कि 25 सितम्बर की रात लगभग 10 बजे गांव के ही रामधनी अपने बेटों धनकेश्वर, कोईल के साथ घर पर आकर अकारण गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर सभी ने लात-घूंसों और डंडे से प्रार्थिनी एवं उसके पति दिनेश पुत्र को मार-पीटकर घायल कर दिया। जब रोकने का प्रयास किया तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने तहरीर पर पुलिस तीनों आरोपितों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...