सोनभद्र, जून 16 -- शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। स्थनीय थाना क्षेत्र के मिसिरा योगीचौरा गांव में रविवार की रात एक महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। परिजनों के मुताबिक 47 वर्षीय राजमती देवी ने घर का दरवाजा बंद कर विषाक्त पदार्थ खा लिया। परिजनों को सूचना मिलने पर दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर का नजारा देखा तो राजमती देवी बेहोश पड़ी हुई थी। आनन -फानन में लोगों ने एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहाँ लगभग एक घंटे बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने घटना का कारण घरेलू विवाद बताया है। मृतका के पति रामलालू कुशवाहा ने पुलिस को दिए तहरीर में इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप डॉक्टरों पर लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए दुद्धी रवाना कर जांच विवेचना में जुट ...