बेगुसराय, अगस्त 27 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बुधवार को घरेलू विवाद में एक महिला ने गले में फंदा लगाकर पंखे से लटक कर खुशकुशी कर ली। मृतका 28 वर्षीया मुन्नी देवी राजबब्बर साह की पत्नी थी। मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस उसके घर पर पहुंची व शव को पंखे से नीचे उतारा। उसके बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल टीम को जानकारी दी गयी है। सदर एसडीपीओ वन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है। मामले की जांच करायी जा रही है। इधर, ग्रामीणों के अनुसार मृतका का पति शराबी प्रवृति का है। इससे पति-पत्नी के बीच हमेशा मारपीट की घटना होती रहती थी। बुधवार को भी पति के द्वारा पिटाई की गयी...