औरंगाबाद, अगस्त 30 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के घोड़ा डीहरी गांव में शनिवार को घरेलू विवाद के बाद एक अधेड़ महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान गांव निवासी सिकंदर भुइयां की पत्नी गीता देवी (37 वर्ष) के रूप में की गई है। ग्रामीणों के अनुसार, गीता का शनिवार दोपहर किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों से विवाद हुआ था। इसके बाद वह गुस्से में घर के भीतर चली गई और छप्पर की बांस में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद परिजनों ने देखा कि वह फंदे से झूल रही है। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही मदनपुर थाना से पीएसआई सुरेंद्र कुमार, रोहित कुमार और अजय पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पीएसआई सुरेंद्र कुमार ने बत...