बिहारशरीफ, जून 29 -- घरेलू विवाद में महिला ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर, हालत गंभीर दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव की घटना बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव में रविवार को घरेलू विवाद में महिला ने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। राजीव दास की 35 वर्षीया पत्नी खुश्बू देवी, 10 वर्षीया बेटी सुग्गी कुमारी, 8 वर्षीय बेटा कल्लू और 4 वर्षीय आर्यन का इलाज चल रहा है। पति ने बताया कि रोजमर्रा के काम को लेकर पत्नी का उनसे विवाद हुआ था। कहासुनी के बाद वह गुस्से में काम पर चले गये थे। माता-पिता भी किसी काम से घर से बाहर चले गये थे। इसी दौरान उसने बच्...