चाईबासा, मई 4 -- चाईबासा। घरेलू विवाद में झींकपानी के निष्टमपुर टोला मोटाइ साइ गांव निवासी 20 वर्षीय प्रमिला मछुआ के अधिक मात्रा में दवा पी लेने से स्थिति गंभीर हो गई। उसे तुरंत उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जानकारी के अनुसार रविवार को दिन के लगभग 1बजे परिजनों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। वह गुस्से में अपने कमरे में गई और अधिक मात्रा में खसरे की दवाई पी लिया ।जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई ।उसे दोपहर बाद परिजनों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल लाए। परिजनों ने बताया कि घरेलू विवाद में गुस्सा होकर प्रमिला ने अधिक मात्रा में दवा पी ली ,जिसके स्थिति गंभीर हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...