बिहारशरीफ, मई 10 -- घरेलू विवाद में महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी सरमेरा थाना क्षेत्र के एड़ुआपर गांव में हुई घटना सरमेरा, निज संवाददाता। पति से मामूली विवाद के बाद महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना सरमेरा थाना क्षेत्र के एड़ुआपर गांव में गुरुवार की रात में हुई। मृतका रंजन कुमार चौहान की 21 वर्षीया पत्नी रजनी कुमारी है। परिजनों की माने तो रात को पति-पत्नी के बीच रात को किसी बात के लिए कहासुनी हुई थी। इससे नाराज होकर पति सोने के लिए बाहर चला गया। इसी दौरान रजनी ने गुस्से में जहर खा लिया। देर रात में परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में देखा तो इलाज के लिए अस्पताल ले गये। देखने के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार बिंद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर...