संतकबीरनगर, जुलाई 27 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के फुलवरिया में शुक्रवार की देर शाम घरेलू विवाद को लेकर कुछ लोगों ने महिला की पिटाई कर दी। पीड़िता कमला देवी पत्नी रमेश प्रसाद का आरोप है कि 25 जुलाई 2025 की रात 9 बजे उसके पट्टीदार मनीषा, अंकिता, मुस्कान,मनीष घरेलू छोटी सी बात को लेकर कहासुनी किए। आरोप है कि उसी विवाद को लेकर उक्त लोग उसे गाली गलौज देते हुए लाठी, डंडे से मारने-पीटने लगे। पिटाई से उसे चोटें आईं। आरोप है कि लोग जानमाल की धमकी भी दिए। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि मां-बेटे,बेटियां समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...