श्रावस्ती, मार्च 1 -- जमुनहा, संवाददाता। पति पत्नी दोनों ने मिल कर छोटी देवरानी के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया। जिसमें घायल महिला को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मल्हीपुर कला के मजरा खम्हरिया गांव निवासी मोगरे की 22 वर्षीय पत्नी समोखा जो अपने घर में परिवार के साथ जीवन यापन कर रही है। जिससे घर में परिवार को लेकर घरेलू विवाद चल रहा था। जिस पर समोखा के जेठ महाराज दीन व जेठानी शीला देवी दोनों ने मिलकर समोखा को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। शनिवार दोपहर बाद दोनों ने मिलकर समोखा को जान से मारने की नीयत से गला दबाते हुए धावा बोल दिया। जिसकी चीख पुकार पर आसपास के दौड़े। पड़ोसियों ने किसी प्रकार बचा लिया और घायल समोखा को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां के चिकित...