सीवान, जुलाई 8 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामपुर पांडेय टोला (रामपुर छोटा दीगर) गांव में रविवार की शाम घरेलू विवाद में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घरेलू विवाद होने पर गुस्से में फंदे से लटककर जान दे देने की चर्चा हो रही है। मृत महिला गांव के प्रमोद साह की 35 वर्षीय पत्नी चंदा कुमारी थी। घटना की सूचना मिलने पर महिला भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पीएसआई पूजा कुमारी व पीटीसी मुनेश्वर प्रसाद पुलिस बलों के साथ पहुंच रात में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव को सोमवार को परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद मृत महिला के ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गए। घटना के बारे में बताया जा रहा है मृत महिला का पति प्रमोद साह रविवार को सुबह में हीं प...