अमरोहा, नवम्बर 24 -- जोया। घरेलू विवाद में एक परिवार के लोग आपस में ही भिड़ गए। जमकर मारपीट चली, लाठी-डंडों के साथ एक-दूसरे पर चप्पलों से हमला किया गया। किसी ने झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले में दो महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर चालान किया है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मिठनपुर की है। यहां रहने वाले एक परिवार के दो पक्ष रविवार सुबह किसी बात को लेकर आमने-सामने आ गए। जिनमें देखते ही देखते मारपीट होने लगी। बाद में लाठी-डंडे निकल आए, महिलाओं ने एक-दूसरे की चप्पलों से पिटाई कर दी। गांव के लोगों ने बमुश्किल बीच-बचाव कराया लेकिन भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके पुलिस अफसरों तक पहुंचते ही डिडौली पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने ग...