पीलीभीत, मई 8 -- बरखेड़ा। गांव गाजीपुर कुंडा निवासी एक ग्रामीण का मंगलवार देर शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर युवक अपनी पत्नी की पिटाई करने लगा। इसी दौरान उसके चाचा बैबी सिंह और उनकी पत्नी सरिता देवी बीच बचाव करने पहुंच गई। जो युवक को नागवार गुजरा। युवक ने अपने चाचा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने चाचा के शरीर पर कई जगह दांतों से काटकर जख्मी कर दिया। हमले में पति पत्नी दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...