लखीसराय, जून 16 -- लखीसराय, हि.प्र.। किऊल थाना क्षेत्र के खगौर वृंदावन गांव में रविवार को घरेलू विवाद में बहू के द्वारा सास और देवर को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान गोपाल साव की 60 वर्ष से पत्नी गायत्री देवी एवं 24 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है। पीड़िता गायत्री देवी ने बताया कि आरोपी बहु का पति सह उनका पुत्र झाझा में मजदूरी करता है। बहू अपने मायके धरहरा में सरकारी स्कूल में रसोईया की काम करती है। उनका रहना भी मायके में ही होता है। इसके बावजूद बेवजह पुत्र के अनुपस्थिति में घर में जाकर उनके व उनके छोटे पुत्र के साथ गाली गलौज और मारपीट करती है। उन्होंने इलाज के बाद बहू के खिलाफ किऊल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...