दरभंगा, नवम्बर 30 -- बेनीपुर। घरेलू विवाद को लेकर बहेड़ा थाना क्षेत्र के शिवराम गांव में पिता पुत्र के बीच हिंसक संघर्ष में पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल पिता को अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर में प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना 28 नवंबर की शाम बताई गई है। जानकार सूत्रों के मुताबिक शिवराम के कृष्णकांत झा एवं विकास कुमार झा के बीच घरेलू मुद्दा को लेकर अनबन होने लगा। इसी बीच पुत्र विकास ने खंती से पिता पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। खून से लथपथ कृष्णकांत को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही बहेड़ा एसएचओ हरिद्वार शर्मा ने पुलिस को भेजा, लेकिन हमलावर पुत्र फरार हो गया। उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...