जामताड़ा, दिसम्बर 19 -- घरेलू विवाद में पिता-माता व पुत्र घायल, तीनों का सीएचसी में इलाज नारायणपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चिहुंटिया गांव में घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल चिहुंटिया निवासी तिलक मंडल (उम्र करीब 50 वर्ष) ने बताया कि वह अपने मंझले पुत्र से पैसे मांगने गए थे। इसी दौरान पुत्र और उसकी पत्नी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आई उनकी पत्नी समरी देवी (उम्र करीब 42 वर्ष) तथा छोटे पुत्र नकूल मंडल (उम्र करीब 22 वर्ष) के साथ भी आरोपितों ने मारपीट कर दी, जिससे तीनों घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना नारायणपुर थाना को दी गई, जि...