बागपत, सितम्बर 16 -- कस्बे में मंगलवार को घरेलू विवाद का मामला उस समय अजीब मोड़ ले गया जब पति से पिटाई खाने के बाद पत्नी ने पड़ोसियों को ही गालियां देनी शुरू कर दीं। पुलिस के सामने भी महिला पड़ोसियों पर अभद्र टिप्पणी करती रही। आखिरकार पुलिस ने महिला को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। कस्बे की लाइन पर बस्ती में रहने वाले एक श्रमिक दंपति के बीच सुबह किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते गुस्से में आकर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। मारपीट से क्षुब्ध महिला ने पड़ोसियों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई भी बीच-बचाव के लिए आगे नहीं आया। इस पर महिला आग बबूला हो गई और पड़ोसियों को गालियां देना शुरू कर दीं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला पुलिस के सामने भी पड़ोसियों को खरी-खोटी सुनाने लगी। इससे मोहल्ले में तनाव का माहौल बन गया। कोतवाली ...