मेरठ, मई 8 -- दौराला। लावड़ में जमीन के विवाद को लेकर हुए मारपीट प्रकरण में पहुंची पुलिस के साथ दो महिलाओं और युवक ने हाथपाई कर दी। घायल दरोगा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। लावड़ निवासी सतपाल के तीन बेटे सुनील, अनिल और सुशील हैं। तीनों शादीशुदा हैं। बुधवार को जमीन के विवाद को लेकर सुनील, सुशील में मारपीट हो गई। परिजनों ने दोनों में बीच बचाव का प्रयास किया, जिस पर सुशील ने मां जगरोशनी से भी मारपीट का प्रयास किया। सुनील ने लावड़ चौकी पहुंच पुलिस को तहरीर दी। दरोगा अमित कुमार, सुमित गुप्ता उसके साथ घर पहुंचे। पुलिस जब घर पहुंची तो उस दौरान सुशील, मां से हाथापाई कर रहा था। पुलिस ने बीच बचाव किया और सुशील को हिरासत में लिया। पुलिस सुशील को चौकी ले जाने लगी तो मां जगरोशनी व सुशील की पत्नी कविता ने पुलिस के साथ हाथापाई क...