बागपत, अप्रैल 28 -- कस्बे में घरेलू विवाद के दौरान एक युवक ने अपनी पत्नी पर डंडे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल विवाहिता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कस्बे में रहने वाले एक नौकरीपेशा परिवार में शनिवार देर शाम घरेलू विवाद हो गया। किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे बढ़कर मारपीट में बदल गई। आरोप है कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी पति की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...