नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मुनरिका गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। घरेलू विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आत्महत्या के प्रयास में आरोपी खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों की हालत की सूचना मिलने पर किशनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को अस्पताल ले जाने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि आरोपी का इलाज चल रहा है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 30 वर्षीय थंगजाम विनय मेइतेई और 28 वर्षीय थेम्पी खोंगसाई मूलतः मणिपुर के मोइरांग उप-मंडल के निवासी थे। दोनों मुनरिका में किराए के मकान में रह रहे थे। थेम्पी ब्यूटीशियन का काम करती थीं, जबकि थंगजाम किराने की दुकान में काम करता है। जांच में सामने आया कि घटना से पहले थेम्पी ने अपने पिता क...