मेरठ, नवम्बर 23 -- जानीखुर्द। रविवार को खानपुर गांव में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। खानपुर गांव निवासी जोनी पुत्र मेहरसिंह का अपनी पत्नी से घरेलू विवाद चला आ रहा है। दो दिन पूर्व जोनी की पत्नी अपने मायके चली गई थी। सोमवार को जोनी का अपनी पत्नी से फोन पर कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते जोनी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...