बांका, जनवरी 13 -- चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि आनंदपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी कटसकरा पंचायत के खमरुआडीह गांव में देर रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां घरेलू विवाद ने खूनी रूप ले लिया। पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। मृतका की पहचान उमेश यादव की 28 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतका अपने पीछे दो मासूम पुत्र-सुवास कुमार (8 वर्ष) एवं विभास कुमार (6 वर्ष)-को छोड़ गई है, जिनके सिर से मां का साया सदा के लिए उठ गया। इस दर्दनाक घटना से ग्रामीणों में गहरा शोक और आक्रोश व्याप्त है। मृतका के पिता, सुईया थाना क्षेत्र के आका गांव निवासी अर्जुन यादव ने बताया कि सोमवार की शाम पति-पत्नी के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान आरोपी दामाद ने उनकी बेटी क...