अमरोहा, अगस्त 12 -- घरेलू विवाद के बीच तनाव से जूझ रहे निजी सुरक्षा गार्ड ने अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर गर्दन से सटाकर खुद को गोली मार ली। अचानक उठाए गए आत्मघाती कदम से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव अदलपुर मिलक में किसान नाथू सिंह का परिवार रहता है। उनके 33 वर्षीय बेटे अरुण कुमार के परिवार में पत्नी शालू के अलावा एक 13 साल का बेटा है। पुलिस के मुताबिक अरुण शहर की आवास विकास कॉलोनी निवासी एक जनप्रतिनिधि के यहां बतौर निजी सुरक्षा गार्ड नौकरी करता था। घरेलू विवाद के चलते बीते कुछ दिन से वह तनाव से जूझ रहा था। शनिवार रात करीब दस बजे अरुण ने घर में ही अपनी लाइसेंसी ...