बक्सर, अगस्त 26 -- सिमरी। तिलक राय के हाता थाना पुलिस ने छोटका राजपुर गांव में घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दायर किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक पक्ष की महिला रीता देवी ने देवर पंकज शर्मा समेत परिवार के चार अन्य लोगों को मारपीट का अभियुक्त बनाया है। वहीं, दूसरे पक्ष के पंकज शर्मा ने भाई रविकांत शर्मा, उनकी पत्नी एवं बच्चों को नामजद अभियुक्त बनाया है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की दर्ज एफआईआर के आधार पर घटना का अनुसंधान शुरु कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...