मुंगेर, जनवरी 17 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को प्रखंड के बड़की हथिया गांव में घरेलू विवाद में देवर ने अपनी भाभी को लाठी-डंडे से पिटाई कर जख्मी कर दिया। इस संबंध में पीड़ित महिला बड़की हथिया गांव निवासी बोलबम बिंद की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि मैं खाना बना रही थी। तभी मेरा देवर शंकर बिंद तथा उसकी पत्नी गाली गलौच करने लगी। जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरा देवर शंकर बिंद ने मेरी जमकर पिटाई कर दी। जिसमें मैं बुरी तरह जख्मी हो गई। परिजनों ने मुझे जख्मी अवस्था में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मेरा इलाज किया जा रहा है। ---------------------------------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...