अमरोहा, नवम्बर 4 -- जोया, संवाददाता। घरेलू विवाद में तेल उड़ेल खुद को आग के हवाले करने वाली महिला की 12वें दिन उपचार के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसने के कारण परिजनों ने हायर सेंटर में भर्ती कराया था। जहां सोमवार सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। एक सप्ताह पूर्व मृतका की बेटी ने भी घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। दोनों मामलों में परिजनों की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, 12 दिन के भीतर मां-बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मामला डिडौली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक मजदूर की 55 वर्षीय पत्नी ने करीब 12 दिन पूर्व घरेलू विवाद से क्षुब्ध होकर तेल उड़ेल खुद को आग के हवाले कर लिया था। गंभीर रूप से झुलसने के कारण परिजनों ने आनन-फानन में पाकबड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौर...