फतेहपुर, नवम्बर 22 -- बिंदकी।घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया। रास्ते में महिला की सांसे थम गई। नगर के मोहल्ला लाहौरी में घरेलू विवाद के चलते 24 वर्षीय प्रियंका देवी पत्नी अमित कुमार सोनकर ने शुक्रवार शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसको इलाज के लिए सीएचसीबिंदकी में भर्ती कराया गया था। डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया था। परिजनों ने बताया कि कानपुर ले जाते समय महिला की रास्ते में मौत होगई। परिजन शव को लेकर वापस घर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...