शाहजहांपुर, मई 25 -- तिलहर, संवाददाता। शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के भुड़ेली गांव में घरेलू विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार की शाम की है। घायल युवक मुकेश वर्मा ने बताया कि उसकी बहन माधुरी की तबीयत खराब होने के चलते रुद्रपुर में रहने वाला उसका छोटा भाई विपिन वर्मा उर्फ भूरा शुक्रवार रात को घर आया था। शनिवार की शाम वह शराब के नशे में घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। परिजनों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। मुकेश के अनुसार, विपिन ने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब मुकेश ने उसे रोकने की कोशिश की, तो विपिन ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में मुकेश लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। परिवारजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास...