अररिया, सितम्बर 9 -- सिमराहा थाना क्षेत्र के पिछयारी झिरूआ में सोमवार की घटना फारबिसगंज, निज संवाददाता। सिमराहा थाना क्षेत्र के पछियारी झिरुआ स्थित वार्ड संख्या 10 में सोमवार को घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया। छोटे भाई ने धारदार हथियार से बेरहमी से बड़े भाई की हत्या कर दी। मृतक रमेश ऋषि देव (30 वर्ष) पछियारी झिरूआ निवासी महावीर ऋषि देव का बेटा था। रमेश मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और छह बच्चों का पिता था। इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई के पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी एवं घायल लखिया देवी ने बताया कि ससुर के इलाज को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ। विवाद के बीच छोटे भाई कुलदीप ऋषि देव ने धारदार बरछी से हमला कर रमेश की हत्या कर दी। लखिया देवी ने आरोप लगाया कि पति को बचाने गई तो आरो...