सीतामढ़ी, मई 9 -- शिवहर, एसं। जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के शरीफ नगर गांव में बुधवार की रात घरेलू मामले को लेकर हुए विवाद में एक किशोर ने अपने ही घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया। मृतक इसी गांव के रामचंद्र राय का 13 वर्षीय पुत्र था। थानाध्यक्ष विनय प्रसाद ने बताया कि परिजनों द्वारा फंदे से लटक कर किशोर द्वारा आत्महत्या कर लेने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं की सघन जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद में किशोर द्वारा आत्महत्या कर लेने की बात सामने आ रही है। जांच कार्य पूरा होने के बाद ही आत्महत्या के सही कारण का पता चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...