सीतापुर, जुलाई 2 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग द्वारा घरेलू विवाद को लेकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई। जानकारी मिलने पर परिजन किशोरी को लेकर सीएचसी सिधौली लाए, जहां से उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बिसुंदसपुर मजरा भैंसहा निवासी 16 वर्षीय किशोरी का परिवार में कुछ कहासुनी हो गई जिसके चलते किशोरी ने घर रखा कीटनाशक पी लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जानकारी होने पर परिजन उसे सीएचसी सिधौली लाए, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा पश्चात गंभीर हालत में लखनऊ स्थित मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। सीएचसी प्रशासन ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...