हापुड़, अप्रैल 19 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला रफीकनगर में पति और पत्नी के बीच मायके जाने व अन्य घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। शुक्रवार की सुबह विवाद में पति ने सोते समय पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पति ने डायल 112 पर कॉल कर पत्नी की हत्या करने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति सूखे नशे का आदी है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले जांच शुरू कर दी है। मृतका के भाई शाहरूख ने आरोपी जीजा के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार करीब 15 साल पहले बुलंदशहर जनपद के बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी नाजरीन उर्फ नाजमा कि निकाह नगर के मोहल्ला रफीकनगर निवासी राशिद के साथ हुई थी। राशिद वेल्डिंग करने का काम करता ...