संवाददाता, अप्रैल 18 -- यूपी के हापुड़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफीकनगर में पति और पत्नी के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पति ने डायल 112 पर कॉल कर हत्या की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार करीब 14 साल पहले बुलंदशहर जनपद के गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी नाजरीन (नाजमा) की शादी रफीकनगर के रहने वाले राशिद के साथ हुई थी। राशिद जाली गेट बनाने का काम करना है। बताया गया कि गुरुवार की देर रात किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की गला दबाकर हत...