शाहजहांपुर, मई 21 -- तिलहर, संवाददाता। तिलहर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सोमवार देर शाम एक अधेड़ व्यक्ति ने घरेलू विवाद से आहत होकर बिजली के खंभे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 50 वर्षीय मुंशीलाल के रूप में हुई है, जो अविवाहित थे और खेती व मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। परिजनों के अनुसार, सोमवार की शाम मुंशीलाल बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गए थे। रातभर वापस न लौटने पर परिजनों ने उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। मंगलवार सुबह गांव के बाहर एक बिजली के खंभे से उनका शव रस्सी के सहारे लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई रामकिशोर, जो नगरिया पुलिस चौकी में चौकीदार हैं, ने बताया कि कुछ दिन पहले जमीन के बंटवारे को ल...