समस्तीपुर, अक्टूबर 9 -- सिंघिया। माहे पंचायत के कैना गांव में बुधवार की दोपहर गोबर का गोऐठा ठोकने को लेकर हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घायल महिला ने पुलिस को बताया है कि मैं गाय का गोबर लेकर अपने दीवाल में गोऐठा ठोकने गयी थी। जिसका मेरी गोतनी ने विरोध किया। इस बात को लेकर कहा सुनी होने लगी इसी बीच मेरा भैसुर धनिक दास लाठी लेकर हम पर वार करने लगा। थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने बताया कि मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हुआ है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...