जमुई, जुलाई 9 -- जमुई । निज संवाददाता टाउन थाना क्षेत्र के इंदपे में मंगलवार की सुबह घरेलू विवाद को लेकर ससुराल वालों ने प्रकाश यादव की पत्नी रीता देवी को मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई उंसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल रीता देवी ने मारपीट का आरोप ससुर अर्जुन यादव, सास और ननद छोटू कुमार सहित अन्य लोगों पर लगाया है। बताया जाता है कि रीता देवी के पति प्रकाश यादव बाहर में ट्रक चलाता है और रीता देवी घर में अकेली रहती है। घरेलू विवाद को लेकर उक्त सभी ससुराल वालों ने रीता देवी के साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गई। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल घायल महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...