देवघर, दिसम्बर 8 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव निवासी शिव कुमार मंडल ने थाना में आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिक्र है कि दिनांक 29नवंबर समय करीब 1.00 बजे दिन में सभी लोग घर में नही थे। उसकी मां बंसती देवी ओर उसकी बहन आरती कुमारी घर पर थी। इसी दौरान घर के सामने रखे नाद में पुआल डाल रही थी । उसी क्रम में आरोपी पुरुषोत्तम कुमार मंडल, अनिता देवी, कुसुम देवी, कमलाकान्त मंडल ने अपना गाय बैल चराने के लिये खोल कर ले जा रहे थे । उसी क्रम में उसका सभी मवेशी उसके घर के सामने स्थित नाद में गाय को खाने दिए पुआल खाने लगा । जिसका विरोध करते हुए सभी पशुओं को भगाया। इसी दौरान सभी ने गाली देने लगा । उसकी क्रम में मारपीट हो गई ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...