फतेहपुर, मार्च 18 -- खागा। एक अधेड़ ने घरेलू विवाद को लेकर गांव के बाहर जंगल में पेड़ में अंगौछा में लटककर जान दे दी। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली क्षेत्र के अजनई निवासी पचास वर्षीय सवाली बीते रविवार शाम को बिना बताए घर से निकला था सोमवार सुबह को सेलरहा मार्ग किनारे एक चिरवल के पेड़ में एक अधेड़ का शव लटकता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। परिजनों ने बताया कि मृतक शराब का आदी था और अपनी ससुराल में रहता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...