कन्नौज, मई 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कमालपुर में घरेलू विवाद के चलते महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। महिला की हालत बिगड़ते देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में वाहन की व्यवस्था कर उसे इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने महिला का इलाज शुरू करने के साथ ही कोतवाली पुलिस को भी मामले की सूचना दी। क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी नीलम देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार ने सोमवार की दोपहर घरेलू विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। महिला की हालत बिगड़ते देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में वाहन की व्यवस्था कर परिजन महिला को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले गए। वहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...