फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, संवाददाता। पल्ला थाना क्षेत्र के सूर्य विहार पार्ट 2 में 32 वर्षीय एक महिला को घरेलू विवाद के चलते उसके पति ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर जान से करने का प्रयास किया। करीब 60 प्रतिशत जली हुई अवस्था में महिला को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है। पल्ला थाना पुलिस ने इस संदर्भ में पत्नी के बयान पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिंकू देवी का कहना है कि उनके तीन बच्चे हैं एक बच्चा गांव में रहता है जबकि दो उनके साथ रहते हैं। आरोप है कि 21 नवंबर को उसके पति अरविंद यादव ने घरेलू विवाद के चलते उस पर पेट्रोल छिड़क दिया और जान से मारने की नीयत से उसमें आग लगा दी ।गंभीर अवस्था में उसे पहले बी.के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संदर्भ में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जयकरण का ...